‘मूंगर गांव में हुए गोलीकांड के मनबढ़ दबंगों पर हो सख्त कार्रवाई’

0

मूंगर गांव में हुए गोलीकांड के बाद शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोसिशन के प्रदेश अध्यक्ष सक्रिय हो गए हैं.

सुल्तानपुर : मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे के आसपास शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोसिशन के प्रदेश अध्यक्ष अलमदार कर्बालाई के पास गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मूंगर गांव निवासी इमाम हैदर का फोन आया कि भाई जल्दी जिला अस्पताल पहुंच जाएं, चचा और छोटे भाई को गोली लग गई है हम दोनों को लेकर रास्ते में हैं। ये खबर मिलते ही प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रुप पर मैसेज पोस्ट कर सभी पदाधिकारी और सदस्यों को पीड़ित की मदद करने के लिए जिला अस्पताल पहुंचने के लिए कहा। कुछ ही देर में एसोसिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी डंपी, अमन सुल्तानपुरी, आलम सुलतानपुरी, अली जाफरी एडवोकेट, फज़ल रिज़वी, हैदर नक़वी, अली मेंहदी आदि पदाधिकारी और सदस्य अस्पताल पहुंच गए।

लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज

इन सबके अस्पताल पहुंचने के कुछ देर के बाद घायल कर्रार हुसैन (65) और वकार हैदर (19) को लेकर इमाम हैदर भाई भी पहुंचे। फौरन एसोसिशन के सदस्यों ने स्ट्रेचर पर मरीजों को उठाया और इमरजेंसी में ले गए। जहां डाक्टर मनीष यादव और फार्मेसिस्ट लक्ष्मण स्वरूप श्रीवास्तव ने बड़ी सूझबूझ से दोनो के जिस्म में लगे छर्रे निकाले। हालत बेहतर नही थी इसलिए डाक्टर के कहने पर दोनो को प्राइवेट एंबुलेंस से राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी ट्रामा सेंटर के लिए लेकर रवाना हो गए।

शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी और मौलाना डा. यासूब अब्बास ने ट्रामा सेंटर पहुंचे

लखनऊ ट्रामा सेंटर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के कहने पर सैकड़ों सदस्य मौजूद थे जहां घायलों को तुरंत इलाज मिला। शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी और मौलाना डा. यासूब अब्बास ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर मरीजों का हाल जाना और जिला प्रशासन ने फोन पर कार्यवाही को बोला।
इस पूरे मामले पर शियाने हैदरे कर्रार एसोसिशन घटना स्थल पर पहुंचने वाले अधिकारी डीएम रवीश गुप्ता, एसपी शिवहरी मीणा, सीओ जयसिंहपुर दलबीर सिंह, गोसाईंगंज एसओ ओमवीर सिंह, अस्पताल पहुंचने वाले सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला तमाम दरोगा और डाक्टरों वा स्टाफ का शुक्रिया अदा करती है। साथ ही साथ घटना की निंदा करती है़।

एसोसिशन की मांग है़ कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द इमाम बारगाह की तामीर कराए, समस्त आरोपियो पर गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर की कार्यवाही करे, आरोपी पूर्व प्रधान का लाइसेंस निरस्त करे और समस्त पीड़ितों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए।

ये भी पढें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *