अमेठी: विप्र सम्मेलन में ब्राह्मणों की हुंकार, कहा- देश के लिए खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे
अमेठी के मुसाफिरखाना कस्बे में विप्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें समाज की मजबूती के ऊपर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
विप्र सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक ऊँचाहार मनोज पाण्डेय ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा से ही देश को रास्ता दिखाने का काम किया है. कभी भी किसी में भेद नहीं किया. जब कभी भी देश को आवश्यकता महसूस हुई, सबकुछ न्योछावर किया और आगे भी जब ज़रूरत पड़ी तो करेंगे.
पूर्व विधायक महसी बहराइच केके ओझा ने कहा कि सभी बिरादरी को साथ लेकर ब्राह्मण समाज चलता है. आवश्यकता है हमेशा अपने स्थान का एहसास करने की. तो वहीं पूर्व विधायक सोनभद्र रमेश दुबे ने कहा कि ब्राम्हण समाज हमेशा से ही हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन राकेश तिवारी व मंच संचालन विठ्ठल शर्मा ने किया.
इस सम्मेलन में मुख्य रूप से नवल किशोर, बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के अध्यक्ष सोम प्रकाश मिश्र, बार महासचिव रमाकांत शर्मा, नोखई मिश्र, विन्देश्वरी प्रसाद मिश्र एडवोकेट, संजय एडवोकेट सहित सैकड़ों विप्र बन्धु मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें|