लौट के योगी ‘लव जिहाद’ पर आए, ‘राम नाम सत्य है’ के नारे लगवाए

0

उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटें जीतने की जुगत में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चुनाव मैदान में हैं. जौनपुर की मल्हनी सीट पर चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने ‘लव जिहाद’ का राग छेड़ दिया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर जिले की मल्हानी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लव जिहाद करने वालों को सख्त चेतावनी दी है. शनिवार को सीएम योगी ने कहा कि लव जिहाद करने वाले अगर नहीं सुधरे तो अब राम नाम सत्य है की यात्रा निकलने वाली है. मल्हानी विधानसभा सीट पर 03 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. शनिवार को सीएम योगी यहां पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.

‘राम नाम सत्य है’ यात्रा निकालेंगे

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेजी से बढ़ते लव जेहाद (Love Jihad) के मामलों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इसके खिलाफ कड़े प्रभावी कानून बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘संभल जाएं- कन्याओं की इज्जत से खेलने वालों का राम नाम सत्य हो जाएगा.’

‘लव जिहाद’ को सख्ती से रोकने के लिए बनाएंगे कानून

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि शादी-ब्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है. धर्म परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए, इसको मान्यता नहीं मिलना चाहिए. इसलिए सरकार यह निर्णय ले रही है कि हम ‘लव जिहाद’ को सख्ती से रोकने का कार्य करेंगे. एक प्रभावी कानून बनाएंगे.” 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ”छद्म वेश में, चोरी छुपे, नाम छुपाकर, स्वरूप छुपाकर जो लोग बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं उनको पहले से मेरी चेतावनी, अगर वे सुधरे नहीं तो ‘राम नाम सत्य है’ की यात्रा अब निकलने वाली है. 

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *