हत्या का खुलासा : 6 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी भी निलंबित

0

अमेठी : जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे सिद्धि औरंगाबादगाँव में तीन दिन पहले एक 22 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इसी संबंध में पुलिस ने बुधवार को एक बड़ा खुलासा किया है.

हत्या में शामिल 6 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इतना ही नहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने वारदात के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि वारदात के समय दारोगा शत्रुघन यादव व कांस्टेबल बृजेंद्र वर्मा ने लापरवाही बरती थी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश में बीते 12 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र के पूरे सिद्धि औरंगाबाद गाँव में एक 22 वर्षीय युवक कंसराज पासी पुत्र रामजियावन की कुछ लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. जिस संबंध में पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में शामिल सद्दाम पुत्र इस्लाम, अबदुल्ला पुत्र किस्मतउल्ला, संदीप पुत्र रामहेत, रामनाथ पुत्र रामबख्श, अमरनाथ पुत्र रामबख्श, रंजीत पुत्र रामहेत को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त संदीप की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक चाकू भी बरामद किया गया है. इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि मामूली कहासुनी को लेकर तीन दिन पहले धान के खेत में पानी लगाते समय दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसमें इन अभियुक्तों ने कंसराज पासी को चाकुओं से गोदकर लहूलुहान कर दिया था. लखनऊ ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. जिसके बाद मृतक के मामा ने हत्या में शामिल इन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं ग्रामीणों का यह भी मानना है कि अगर वारदात के समय पुलिस सचेत रहती तो ये घटना नहीं होती.

यह भी पढ़ें:

रिपोर्ट : कुमैल रिज़वी

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *