सुल्तानपुर: लम्भुआ से भाजपा MLA को हुआ कोरोना, इन लोगों की चिंता बढ़ी ?

0

सुल्तानपुर : प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ के वर्तमान विधायक देव मणि द्विवेदी आज शनिवार को राजधानी लखनऊ के सदर हास्पिटल में जांच के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद हड़कंप मच गया. राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

विधायक के परिवार के अन्य सदस्यों, चालक, गार्ड व अन्य सहयोगियों को होम क्वारंटाइन करने की हिदायत भी दी गयी है. वहीं सभी के ब्लड सैंपल लेकर कोविड-19 की जांच के लिए भेजे भी गए हैं.

विधायक प्रतिनिधि चिंतामणि द्विवेदी ने बताया कि विधायक के संपर्क में रहने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. आपको बताते चलें कि कोरोना के चलते लॉकडाउन के बाद से देवमणि द्विवेदी द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर गीत व कविताओं के माध्यम से कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाया जा रहा था. तो क्षेत्र में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर उनका हौसला भी बढ़ाने का काम किया गया था. लेकिन ऐसी दशा में खुद उनका कोरोना पॉजिटिव होना एक बड़ा सवाल बनकर उभर रहा है. जिले में अब तक 180 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 40 एक्टिव मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 607 नए मामले सामने आए. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 21,548 हो गई है. एक दिन में 19 लोगों की मौत हुई है. अब प्रदेश में 649 लोग कोरोना से जान गवा चुके हैं. राहत की बात है कि प्रदेश में अब तक 14,215 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. 6684 एक्टिव केस का उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *