बहराइच में मोदी सरकार पर टूट पड़े कांग्रेसी, कहा-‘नाकाम सरकार बर्दाश्त नहीं’
बहराइच: देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस का कहना है कि महंगाई का वार बहुत हुआ अब हम सरकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे.
बहराइच जिले में हजारों की संख्या में एकत्रित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाने के साथ प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लगातार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जेल में बंद करवा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कानपुर मामले पर प्रियंका गांधी ने जब आवाज उठाने की कोशिश की तो अधिकारियों ने उन्हें धमकाया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार ऐसे ही रवैया अपनाती रही तो काग्रेस किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी कांग्रेस कार्यकर्ता हर हालत में सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए प्रदर्शन करेंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ता बोले कि सरकार को तत्काल चाहिए कि वह डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर रोक लगाए बढ़ी हुई कीमतों को वापस करे इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली एक तरफ प्रदर्शनकारी बेरिकेडिंग तोड़ने को बेताब दिख रहे थे. वहीं पुलिस बैरिकेडिंग पर खड़ी होकर प्रदर्शन रोकने का प्रयास करती दिखाई दी दरअसल पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मंहगाई को लेकर मोर्चा खोल रखा है.
‘पानी सर के ऊपर निकल चुका है’
वहीं प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए गए है इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जे पी मिश्रा का कहना है कि ‘हमारे देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. आज वक्त 70 साल में पहली बार ऐसा आया है कि डीजल पैट्रोल से आगे निकल चुका है.’
‘अब जब हम लोगों ने सरकार को पहले बताया उसके बाद भी सरकार नहीं मानी इसलिए अभी प्रदर्शन किया जा रहा है. और हम पुलिस का सहारा लेकर हम लोगों को रोका गया है. पुलिस बराबर प्रयोग करके कांग्रेसियों को बाहर नहीं निकलने दिया गया’ एसडीएम सदर को बुलाकर वहीं पर ज्ञापन सौंपा गया एक तरह से सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और हमारे मौलिक अधिकारों को खत्म कर रही है कांग्रेस हमेशा कहना है कि यह आंदोलन आगे और उग्र होगा.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |