‘योगी जी अमेठी में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को जूते की नोंक से मसल दिया है’
अमेठी में हर तरफ खौफ तारी है. डर के साए में जीने की लाचारी है. पता नहीं अपराधी कब, कहां और कैसे आपका काम तमाम कर दें. एक तरफ अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे एक बाद एक घटना को अंजाम देकर खाकी को चुनौती दे रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला मामला जनपद के फुर्सतगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव में देखने को मिला. जहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक फुरसतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हिमांचलपुर मजरे जमाल पुर रामपुर गांव में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग हरिद्वार यादव मंगलवार रात अपने घर के बाहर सो रहे थे. तभी अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर बुजुर्ग की हत्या कर दी. बुजर्ग की हत्या कर हत्यारे मौके से फरार हो गए. वारदात की जानकारी होते ही मृतक के घर में चीख-पुकार मच गई और गाँव के लोग एकत्रित हो गए. लोगों का कहना है कि, ‘अमेठी में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को जूते की नोंक से मसल दिया है’
मृतक हरिद्वार की बेटी विनीता ने बताया कि रात लगभग एक से दो बजे के आसपास घर के बाहर से कुछ आवाज आई और जब जागी तो एक व्यक्ति पिता की चारपाई के पास खड़ा था. उसे देखते ही उसने शोर मचाया, लेकिन वह व्यक्ति मौके से भाग निकला. पास जाकर देखा तो खून से लथपथ पिता का शव पड़ा था. उनकी गला रेतकर हत्या की गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट: कुमैल रिज़वी
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |