मंत्री को अमित शाह के घर से आया फोन, कहा- ‘BJP फंड में दीजिए 3 करोड़’

0
BJP minister received a call from Amit Shah's house, said- 'Give 3 crore in BJP funds'

बात 20 दिसंबर की है जब हरियाणा की खट्टर सरकार में मंत्री रणजीत को एक फोन आया. फोन पर दूसरी तरफ से कहा गया कि वो अमित शाह के घर से बोल रहे हैं और मंत्री जी बीजेपी फंड में 3 करोड़ रूपये आपको देने हैं. इसके बाद क्या हुआ?

अमित शाह के नाम में बीजेपी फंड में 3 करोड़ रुपये के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने यह खुलासा कर दिया कि पार्टी फंड के लिए गृहमंत्री अमित शाह के घर से कोई फोन नहीं किया गया था बल्कि यह मामला तो उनके नाम पर ठगी से जुड़ा था. बताया जा रहा है कि फोन करने वाले बीजेपी के मंत्री से यह भी कहा कि वो गृहमंत्री अमित शाह के घर से बात कर रहा है और खुद अमित शाह ही पार्टी फंड के नाम पर 3 करोड़ रुपए मांग रहे हैं. हरियाणा की खट्टर सरकार में मंत्री रणजीत सिंह के पास आए इस फोन के पीछे की कहानी पुलिस ने सुलझा ली है.

ये भी पढ़ें:

रणजीत सिंह को 20 दिसंबर को एक ऐप के जरिए फोन आया था. मंत्री रणजीत सिंह ने फोन पर पार्टी फंड के लिए रकम मांगे जाने की शिकायत स्पेशल सेल से की थी. जिसके बाद पुलिस ने इस फोन की सत्यता की जांच शुरू कर दी. जल्दी ही पुलिस ने यह खुलासा कर दिया कि पार्टी फंड के लिए गृहमंत्री अमित शाह के घर से कोई फोन नहीं किया गया था बल्कि यह मामला तो उनके नाम पर ठगी से जुड़ा था. पुलिसिया तफ्तीश आगे बढ़ी तो स्पेशल सेल ने जगतार सिंह और उपकार सिंह नाम के 2 लोगों को पकड़ा. हालांकि गृहमंत्री के नाम पर ठगी की साजिश रचने के इस खेल में इन दोनों की क्या भूमिका थी?

यहां आपको बता दें कि रणजीत सिंह पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के पुत्र और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के भाई हैं. रणजीत सिंह हरियाणा की रानियां विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. वे इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीते हैं. इन्होंने सबसे पहले भाजपा को अपना समर्थन दिया था. चौटाला परिवार से ताल्लुक रखने वाले रणजीत की रानियां में खासी पहचान है. वो अभी मनोहर लाल खट्टर सरकार में बिजली मंत्री हैं.

(RAJNITI.ONLINE के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *