अबकी बार प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर कविता से किया वार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर एक कविता पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने एक एक करके बीजेपी की नाकामियों को उजागर किया है.
कांग्रेस महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी की सक्रियता काफी बढ़ गई है. वो लगातार ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को घेर रही है. मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उन्होंने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने एक कविता लिखकर पोस्ट की है. प्रियंका ने बताया है कि मोदी सरकार 100 दिनों में पूरी तरह से नाकाम रही है. उन्होंने बेरोजगारी और आर्थिक मंदी का मुद्दा उठाया.
प्रियंका गांधी ने वो वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें कांग्रेस ने 100 दिन पूरे होने पर सरकार की नाकामियां गिनाईं हैं.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
प्रियंका गांधी ने लिखा है कि अर्थव्यव्स्था चौपट करके मोदी सरकार मौन बैठी है. कंपनियां संकट में हैं लेकिन लोगों को छलने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि सरकार प्रचार के जरिए लोगों के साथ कपट कर रही है. उन्होंने कहा है कि पूरे देश की हालात विकट हो गई है लेकिन सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा.