ऑटो सेक्टर: बीते 22 साल में सबसे भीषण गिरावट, अगस्त में 38.71% कम बिक्री हुई

0

चारों तरफ मंदी से हाहाकार मचा हुआ है. ऑटो सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है. अगस्त महीने में 1 लाख 96 हजार 524 यात्री वाहन बिके जो अगस्त 2018 से कम हैं. अगस्त 2018 में 2 लाख 87 हजार 198 यात्री वाहन बिके थे.

ऑटो सेक्टर: ऑटो सेक्टर मंदी से उबर नहीं पा रहा है अगस्त महीने में भी इस सेक्टर पर मंदी का असर रहा. कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 38.71% कमी आई और सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 23.55% घटी गई. यात्री वाहनों की बिक्री की बात करें तो अगस्त में 31.57% घटकर 1 लाख 96 हजार 524 यूनिट रह गई है. ये पिछले साल अगस्त से कम है क्योंकि पिछले साल यह आंकड़ा 2 लाख 87 हजार 198 यूनिट था. ये लगातार 10वां महीना है जब यात्री वाहन बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है.

नहीं उभर रहा ऑटो सेक्टर

मंदी के दौर में लोगों ने कार खरीदना बंद कर दिया है. अगस्त के महीने में कारों की बिक्री 41.09% घटकर 1 लाख 15 हजार 957 यूनिट रह गई है. अगर दोनों श्रेणियों यानी यात्री वाहन और कार की बात करें तो अगस्त महीने में ये गिरावट 22 साल में सबसे ज्यादा है. यानी ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) ने 1997-98 में ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी करना शुरू किया था. तब से ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.

ऑटो सेक्टर: मंदी का असर सिर्फ चार पहिया वाहनों पर नहीं है. दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी गिरावट है. अगस्त महीने मोटरसाइकिल की बिक्री में भी घट गई. अगस्त में 22.33% गिरावट के साथ 9 लाख 37 हजार 486 यूनिट ही बिकीं जबकि अगस्त 2018 में 12 लाख 7 हजार 5 मोटरसाइकिल बिकी थीं. दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 22.24% घटकर 15 लाख 14 हजार 196 यूनिट रह गई है. कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त में ये 38.71% घटकर 51 हजार 897 यूनिट रह गई है. पिछले साल अगस्त में 23 लाख 82 हजार 436 वाहन बिके थे.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *