बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ने IAS अधिकारी से कहा Paid गद्दार

0

बीजेपी नेता अनंद हेगड़े ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने आर्टिकल 370 हटाने पर मोदी सरकार को तानाशाह कहने वाले IAS अधिकारी को Paid गद्दार कहा है. हेगड़े ने ट्वीट करके रविवार शाम को ये टिप्पणी की.

कर्नाटक से बीजेपी नेता अनंद हेगड़े ने उस आईएएस अफसर पर निशाना साधा, जिसने लोकतंत्र से समझौता होने का दावा करते हुए नौकरी छोड़ दी थी. उत्तर कन्नड़ से सांसद और बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगड़े ने रविवार 8 सितंबर को आईएएस अफसर को पेड गद्दार ककते हुए कहा कि एक और पेड गद्दार सामने आ गय है. आईएएस अफसर ने आर्टिकल 370 को लेकर मोदी सरकार को तानाशाह कहा था और नौकरी छोड़ दी थी. हेगड़े ने ट्वीट में लिख,

 ‘‘अगर यह युवक केंद्र सरकार को तानाशाह कहता है तो हमें उसे एक और पेड गद्दार कहने की आजादी है। वह अपने असली पेमास्टर्स के इशारों पर नाच रहा है। इस मसले पर बहस होनी चाहिए।’’

आपको बता दें कि आईएएस सेंथिल ने ये कहते हुए अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था कि मोदी सरकार तानाशाही रवैया रख रही है. हेगड़े ने ट्वीट के माध्यम से कर्नाटक के आईएएस अफसर सेंथिल पर निशाना साधते हुए अपनी बात कही. सेंथिल ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के विरोध में शुक्रवार (6 सितंबर) को इस्तीफा दे दिया था. हेगड़े ने एक और ट्वीट में सीएम बीएस येदियुरप्पा को टैग करते हुए लिखा,

‘‘राज्य सरकार को यह एहसास होना चाहिए कि केंद्र सरकार के प्रति दूषित मानसिकता वाले इस अफसर को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए था। ऐसा नहीं किया गया, जिसके चलते उसने देश के खिलाफ विश्वासघात किया।’’

ये भी पढ़ें

आईएएस ऑफिसर सेंथिल ने इस्तीफे में एक चिट्ठी भी लिखी थी. उन्होंने लिखा, ‘‘लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मुझे एहसास हो रहा है कि आने वाले दिन देश के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होंगे. ऐसे में सभी के जीवन को देखते हुए आईएएस की नौकरी छोड़ना ही बेहतर रहेगा’’ सेंथिल के इस्तीफे के बाद से वो दक्षिणपंथी विचारधारा के लोगों के निशाने पर हैं. सेंथिल कर्नाटक से आते हैं और कर्नाटक में वो बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *