एशेज: लॉर्ड्स में जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया की क्या प्लानिंग है ?
एशेज में पहला मैच जीतने के बाद ऑट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं. ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उन्हें लगता है कि लॉर्ड्स में पाटा विकेट मिलेगी लेकिन उनके गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं.
ASHES 2019: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. लैंगर ने कहा है कि लॉडर्स मैदान पर खेले जाने वाले एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पाटा (सपाट) विकेट मिलने की उम्मीद है. एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट बुधवार से शुरू हो रहा है. एशेज के पहले मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ये उम्मीद करेगा कि लॉडर्स में दूसरा मैच जीतकर इंग्लैंड के मनोबल को पूरी तरह से तोड़ दिया जाए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
लैंगर को लॉर्ड्स में है किस बात का डर ?
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच लैंगर को लगता है कि लॉर्ड्य में उन्हें पाटा यानी सपाट विकेट मिल सकती है. उन्होंने कहा, ‘विकेट काफी अच्छी होगी। मुझे विकेट को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह पाटा विकेट है। जब आप लॉडर्स आते हैं तो विकेट आखिरी चीज होती है जो आप देखते हैं। वहीं दूसरे मैदानों पर आप सबसे पहले विकेट को देखते हैं, लेकिन यहां काफी कुछ है। मुझे यहां आना पसंद है। विकेट पर चाहे घांस हो या विकेट सूखी हो, हमारे पास अच्छे विकल्प हैं। एक कोच और चयनकर्ता के तौर पर यह मेरे लिए अच्छी बात है।’
लॉर्ड्स में स्पिनर्स पर होगा भरोसा
ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे वक्त तक खेलने वाले लैंगर को लगता है कि लॉर्ड्स में स्पिनर्स की बड़ी जिम्मेदारी होगी. ऑस्ट्रेलिया के पास छह गेंदबाज हैं. और ये सभी शानदार फार्म में हैं. लैंगर का कहना है कि हम देखेंगे कि इस टेस्ट मैच के लिए कौन सर्वश्रेष्ठ है और पूरी सीरीज के लिए कौन।’ लॉर्ड्स की विकेट पर स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिलने की उम्मीद भी है. लैंगर की इस बात का मतलब यै है कि एक बार फिर मिचेल स्टार्क अंतिम 11 में नहीं होगें.