क्रिस गेल का संन्यास, जैसे एक तूफान का ठहर जाना

0

क्रिस गेल ने संन्यास ले लिया है. ये खबर उन तमाम लोगों के लिए किसी सदमें की तरह है जो क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में छक्कों की बरसात देखने के शौकीन हैं

India vs West Indies: भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम के तूफानी ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने तूफानी पारी खेली. बेहद आक्रामक अंदाज में गेल ने बल्लेबाजी की और उनकी पारी का अंत किया खलील अहमद ने, जैसे ही खलील ने गेल को आउट किया मैदान में सभी लोग खड़े हो गए.

इस बॉल के साथ ही क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. आउट होने के बाद गेल ने कप्तान विराट कोहली, लोकेश राहुल समेत तमाम भारतीय खिलाड़ियों का अपने अंदाज में अभिवादन स्वीकार किया. क्रिस गेल ने मैदान से बाहर जाते हुए अपने बल्ले के हैंडल में हेलमेट को फंसाया और उसे उंचा करके दर्शकों का अभिवादन किया. ये गेल का अपना अंदाज था.

भारत के खिलाफ अपने आखिरी मैच में क्रिस गेल ने 41 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके व 5 छक्के लगाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 175.61 का रहा. उन्होंने पहले विकेट के लिए इविन लुईस के साथ मिलकर अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 115 रन की साझेदारी की. आपको बता दें कि अपने आखिरी मैच में क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ 10 साल बाद हॉफ सैंचुरी लगाई. आखिरी बार उन्होंने 2009 में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी.

क्रिस गेल का क्रिकेट करियर

गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 301 वनडे मैचों में 10,480 रन बनाए हैं, वनडे में 25 शतक और 54 अर्धशतक भी गेल के बल्ले से निकले हैं. छक्कों के मामले में भी गेल अव्वल हैं उन्होंने वनडे में 331 छक्के लगाए. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो गेल ने 103 टेस्ट में 7214 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 15 शतक दर्ज है. टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 333 रन रहा. गेल ने टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक लगाए और उनका औसत 32.54 रहा है. गेल ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और टेस्ट में 73, वनडे में 167 और टी20 अंतरराष्ट्री्य में 17 विकेट चटकाए.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *