पीवी सिंधु सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला खिलाड़ी बनी
फोर्ब्स ने दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 15 महिला खिलाड़ियों की सूची जारी की है. इस सूची में 13वें नंबर पर हैं भारत की पीवी सिंधु. जिन्होंने अब तक कुल 55 लाख अमेरिकी डॉलर (38 करोड़, 86 लाख, 87 हजार रुपए) कमाए हैं. कमाई में नंबर वन सेरेना विलियम्स की कुल कमाई दो अरब से अधिक बताई गई है.
फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दुनिया की 15 महिला खिलाड़ियों की सूची में पीवी सिंधु का नाम आना गर्व की बात है. पीवी सिंधु का पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु है. वो भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनी हैं. वो इस सूची में 13वें स्थान पर हैं उन्होंने कुल 55 लाख अमेरिकी डॉलर यानी 38 करोड़, 86 लाख, 87 हजार रुपए कमाए हैं.
महज 8 साल की उम्र में थामा रैकेट
पूर्व वालीबॉल खिलाड़ी पी.वी. रमण और पी. विजया के घर 5 जुलाई 1995 में पैदा हुई पीवी सिंधु भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में महिला एकल बैडमिंटन का रजत पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं. सिंधु इससे पहले भारत की नेशनल चैम्पियन भी रह चुकी हैं. सिंधु ने नवंबर 2016 में चीन ऑपन का खिताब अपने नाम किया था. पीवी सिंधु ने 2001 के ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियन बने पुलेला गोपीचंद से प्रभावित होकर बैडमिंटन को अपना करियर चुना और महज आठ साल की उम्र से बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया.
बैडमिंटन का ककहरा सिंधु ने सिकंदराबाद में इंडियन रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग और दूर संचार के बैडमिंटन कोर्ट में महबूब अली से सीखा. इसके बाद वे पुलेला गोपीचंद के गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में शामिल हो गई. आगे चलकर वे मेहदीपट्टनम से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। वह चीन के ग्वांग्झू में आयोजित 2013 के विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में एकल पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं.
आपको बता दें कि विश्व की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फोर्ब्स’ हर साल सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करती है. इस साल जून में जारी लिस्ट में विराट कोहली इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हे उसमें आखिरी सौवां स्थान मिला था. इसी तरह महिला खिलाड़ियों की सूची भी जारी की जाती है जिसमें पीवी सिंधु का नाम शामिल है.