मुंबई की बारिश : जलमग्न हुई मायानगरी, यातायात ठप्प

0
मुंबई की बारिश : जलमग्न हुई मायानगरी, यातायात ठप्प

मुंबई में जोरदार बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. बारिश की वजह से यातायात ठप्प हो गया है. लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई में हो रही है मूसलाधार बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक और बस अड्डों पर पानी भरा हुआ है. लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.

मुंबई में मॉनसून की पहली ही बारिश ने बीएमसी की कलई खोल कर रखी दी है. बारिश के कार कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और कई ट्रेने प्रभावित हुई हैं. कुछ ट्रेनों का रुट भी बदलना पड़ा है. मुंबई के कई इलाकों में रहने वाले लोग जलभराव की समस्या कर रहे हैं. हालात ये हैं कि गली-गली में पानी भरा हुआ है और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है.

जोरदार बारिश की वजह से कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और कई मकानों के गिरने की भी ख़बर है. मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई में लोगों की परेशानी अभी और बढ़ेगी क्योंकि अभी और बारिश होने के लिए कहा है.

आपको बता दें कि कल रात 8 बजे से आज सुबह 6 बजे तक मुंबई शहर में 91.22 मिमी. बारिश हो चुकी है. मुंबई से सटे पालघर में भी देर रात से ही बारिश हो रही है. बारिश का पानी सड़कों पर भर गया है, जिसके कारण मुंबई की रफ्तार थम सी गई है.

स्कूल और दफ्तर जाने वालों की परेशानी बढ़ रही है. इस बारिश ने ये साबित कर दिया है कि हर साल बारिश के बाद बीएमसी कोई काम नहीं करता और हर होने वाली बारिश में हालात काफी खराब हो जाते हैं. पश्चिम रेलवे पीआरओ ने कहा कि भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से निर्माण कार्य में भी बाधा आ रही है.

मौसम विभाग ने कहा था है कि अगले 24 घंटे में  मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मुंबई और कोंकण में भारी बारिश की चेतावनी दी है. नॉर्थ कोंकण में 2 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है. हाई टाइड का अलर्ट भी जारी किया गया है.

लगातार हो रही है बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई थी. अंधेरी में करंट लगने से 60 साल की एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि दूसरी घटना में करंट लगने से गोरेगांव में 2 लोगों की मौत हुई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. चेंबूर इलाके में शुक्रवार रात दीवार ढह जाने से कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *