ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाएंगी

0
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाएंगी

पश्चिम बंगाल सरकार की मुखिया ममता बनर्जी ने बड़ा फैसला लिया है. ममता बनर्जी ने बीजेपी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाने का फैसला किया है. पश्चिम बंगाल सरकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी की रविवार यानी 23 जून को पुण्यतिथि मनाएगी.

ममता बनर्जी इन दिनों अपने राजनीतिक जीवन में काफी संघर्ष कर रही हैं. बीजेपी उनके पांव के नीचे से जमीन खींचने में लगी है और लोकसभा चुनाव के नतीजे इसके संकेत भी देते हैं. अब ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाने का फैसला किया है. पिछले साल भी तृणमूल कांग्रेस सरकार ने मुखर्जी की 65वीं पुण्यतिथि मनाई थी.

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के सूत्रों ने कहा कि राज्य के बिजली एवं गैर पारंपरिक ऊर्जा मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में कोरातला श्मशान में मुखर्जी की आवक्ष प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे. आपको बता दें कि ममता सरकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65वीं पुण्यतिथि पर उन्हें महान दूरदर्शी और देशभक्त बताया था.

पश्चिम बंगाल की राजनीति में बीजेपी और टीएमसी के बीच संघर्ष के बीच श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि अहम हो गई है. क्योंकि पिछले साल वाम कट्टरपंथियों के एक समूह ने श्मशान में लगी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस मामले में चार लोगों को पकड़ा गया और राज्य सरकार ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह कांस्य की प्रतिमा स्थापित की थी.

यहां आपको ये भी जानकारी होनी चाहिए कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बीजेपी के उदय से काफी परेशान हैं और बीजेपी लागातार टीएमसी के लोगों को तोड़ रही है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल सरकार को 42 में से 22 सीटें हासिल हुईं, वहीं बीजेपी के खाते में 18 सीटें गईं थीं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *