जिन्हें कभी भ्रष्टाचारी बताया गया, उन टीडीपी सांसदों को बुके देकर बीजेपी में शामिल कराया

0
TDP MP JOIN BJP

टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नाएडू यूरोप की सैर कप रहे थे और भारत में उनकी पार्टी के तीन राज्यसभा सांसद बीजेपी में शामिल हो गए. तेलुगू देशम पार्टी से भाजपा में शामिल होने वाले सांसद सीएम रमेश और वाईएस चौधरी की तुलना बीजेपी विजय माल्या से कर चुकी है. इन दोनों सांसदों के खिलाफ सीबीआई और ईडी जांच कर चुकी है.

ये सोचने वाली बात है कि जिन सांसदों को बीजेपी विजय माल्या और भ्रष्टाचारी कहती रही उन्हीं को पार्टी में शामिल कर लिया. आपको बता दें कि राज्यसभा में टीडीपी के चार सांसद थे लेकिन अब एक रह गया है क्योंकि तीन ने बीजेपी का दामन थाम लिया. टीडीपी के राज्यसभा सांसद टीजी वेंकटेश, सीएम रमेश और वाईएस चौधरी ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा.

जब टीडीपी के ये सांसद बीजेपी में शामिल हुए उस वक्त बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत मौजूद थे. आपको बता दें टीडीपी के जिन सांसदों ने बीजेपी का दामन थामा है उनमें से दो सासंद सीएम रमेश और वाई एस चौधरी सांसद के साथ ही उद्योगपति भी हैं. ये लोग आयकर विभाग, सीबीआई के साथ ही ईडी की जांच के घेरे में भी हैं.

यहां आपको बता दें कि टीडीपी सांसद रमेश का नाम सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेश राकेश अस्थाना में हुए विवाद के दौरान सामने आया था. और उनकी कंपनी पर आईटी डिपार्टमेंट की जांच भी चल रही है. रमेश पर बैंक लोन धोखाधड़ी का मामला भी चल रहा है. आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने वाईएस चौधरी और सीएम रमेश को ‘आंध्र प्रदेश का माल्या’ बताया था.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *