आबादी के मामले में 2027 तक चीन को पछाड़ देगा भारत : यूएन

0
Population

अगले आठ सालों में भारत चीन को पछाड़कर सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा. संयुक्त राष्ट्र ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2027 तक चीन को पछाड़कर सबसे आबादी के मामले में नंबर-1 हो जाएगा.  

संयुक्त रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारत में आबादी काफी तेजी से बढ़ रही है. 2050 तक दुनिया की आबादी 9.7 अरब हो जाएगी. इसमें आधी से ज्यादा आबादी केवल नौ देशों में होगी और भारत भी उनमें से एक होगा. बाकी के आठ देशों की बात करें तो वो नाइजीरिया, कोंगो लोकतांत्रिक गणराज्य, पाकिस्तान, इथोपिया, तंजानिया, इंडोनेशिया, मिस्र और अमेरिका जैसे देश हैं.

यूएन की रिपोर्ट कहती है कि इस सदी के आखिर तक दुनिया की आबादी करीब 11 अरब रुपये हो जाएगी. मौजूदा वक्त में ये करीब 7.7 अरब रुपये है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि वैश्विक प्रजनन दर में कमी जरूर आई है लेकिन आबादी बढ़ने से रोकने के उपाय ज्यादा कामयाब नहीं हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 1990 में जीएफआर प्रति महिला के हिसाब से 3.2 दो थी. लेकिन अब घट कर 2.5 हो गई है. 2050 तक यह और घट कर 2.2 तक जा सकती है. भारत की मौजूदा प्रजनन दर प्रति महिला 2.2 है. 2.2 जीएफआर का मतलब ये है कि एक महिला औसतन 2 बच्चे जनती है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *