एक्जिट पोल के बाद प्रियंका का कार्यकर्ताओं से आवाहन, कहा – हारिए नहीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्जिट पोल में कांग्रेस की हार और बीजेपी की जीत के आंकड़े आने के बाद ऑडियो जारी किया है. प्रियंका गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि अफवाहों और एक्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए, यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रहीं हैं.
लोकसभा चुनाव (Lok sabha Elections 2019) के परिणामों को लेकर सभी प्रमुख चैनलों की ओर से प्रसारित एक्जिट पोल (Exit Polls) में बीजेपी (BJP) नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. सभी एक्जिट पोल में ये दिखाया जा रहा है कि एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है. एक्जिट पोल आने के बाद कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अफवाहों एवं एक्जिट पोल पर ध्यान न दें और स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्रों पर डटे रहें.
प्रियंका गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक ऑडिया संदेश जारी किया है और इसमें कहा है कि ”आप लोग, अफवाहों और एक्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए. यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं. इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है. स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए.”
उन्होंने कहा, ”हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा.”
19 मई को मतदान खत्म होने के बाद आए एक्जिट पोल में एनडीए (NDA) को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके बाद से सभी ओर इस बार चर्चा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का जादू चला नहीं और एक बार फिर से बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है.