अमित शाह का प्लान-B, सरकार बनाने की कवायद शुरु

0
AMIT SHAH AND NARENDRA MODI MEETING WITH NDA LEADER

एक्जिट पोल के नतीजों में भले ही एनडीए की सरकार फिर से बन रही हो लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कोई चूक करना नहीं चाहते. अमित शाह ने 23 मई को मतगणना के नजीतों के बाद जो भी हालात बने उसके लिए प्लान-B भी तैयार कर लिया है.  

EXIT Poll के आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने NDA के सभी दलों के नेताओं को भोज पर आमंत्रित किया है. इस भोज में पीएम मोदी के भी शामिल होने की खबर है. इस भोज का आयोजन अमित शाह (Amit Shah) कर रहे हैं. भोज दिल्ली के पांच सितारा होटल में होगा और खबर ये है कि बीजेपी इसके जरिए प्लान-B की रणनीति बनाएगी. रविवार को आखिरी चरण के मतदान के बाद तमाम एग्ज़िट पोल NDA की जीत का अनुमान लगा रहे हैं. लेकिन अगर बहुमत नहीं मिलता है तो फिर रणनीति क्या होगी इसपर चर्चा होगी.

NDA के घटक दलों के साथ होगा मंथन

लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को आएंगे. लेकिन उससे पहले बीजेपी अध्यक्ष काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. पांच सितारा होटल में आयोजित होने वाले भोज में बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और लोक जन शक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान के हिस्सा लेने की उम्मीद है. परिणान आने से दो दिन पहले आयोजित हो रहे इस भोज का एजेंडा यही होगी कि बहुमत ना मिलने की दिशा में क्या रणनीति होगी. एक्जिट पोल आने के बादी बीजेपी नेता काफी उत्साहित हैं और अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने अपने ब्लॉग ‘एक्जिट पोल का संदेश’ में कहा कि हम में से कई एक्जिट पोल की सत्यता और उसके सटीक होने को लेकर तकरार कर सकते हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *