फिर गर्माया EVM-VVPAT का मुद्दा, EC से मिलेंगे प्रमुख विपक्षी दल

0
Chandrababu-Naidu MEET EC

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले कांग्रेस और दूसरे प्रमुख विपक्षी दलों के नेता मंगलवार को एक अनौपचारिक मुलाक़ात करेंगे और फिर ईसी से भी मुलाकात करने वाले हैं. एक्जिट पोल आने के बाद से लगातार विपक्षी पार्टियों ईवीएम को संदेह की नजर से देख रही हैं.

लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है और सभी को परिणाम का इंतजार है. परिणान आने से पहले आए एक्जिट पोल से जो देशभर में हवा बनी है उसके मुताबिक बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में आ रही है. ये परिणाम विपक्ष के उस दावे से एकदम अलग है जिसमें ये कहा गया था कि मोदी दोबारा पीएम नहीं बन रहे हैं. एक्जिट पोल आने के बाद देश की तमाम पार्टियां सक्रिय हो गईं हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू 21 विपक्षी दलों के नेताओं के साथ चुनाव आयोग जाएंगे. इस दौरान वो मांग रखेंगे कि ईवीएम को वीवीपैट की पर्चियों से बड़े पैमाने पर मिलाया जाए.

कौन-कौन जाएगा चुनाव आयोग ?

ईसी से मिलने से पहले प्रमुख विपक्षी दलों के नेता पहले मुलाकात करेंगे और उसके बाद ईसी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाक़ात में कांग्रेस के अहमद पटेल और गुलाम नबी आज़ाद, तृणमूल कांग्रेस से डेरेक ओ ब्रायन, एनसीपी के शरद पवार, सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा और बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा शामिल हैं. सपा कि ओर से ईसी कौन जाएगा अभी ये स्पष्ट नहीं है. विपक्षी दल पहली भी VVPAT की 50 फीसदी पर्चियों के मिलान की मांग उठा चुका है जिसे चुनाव आयोग ने ठुकरा दिया था. विपक्ष को शक है कि EVM में कोई गड़बड़ हो सकती है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *