किंग खान की बेटी, बिग बी की नातिन जानिए उन स्टार किड्स के बारे में जो पहली बार करेंगे मतदान
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. चुनाव आयोग सभी अपील कर रहा है कि मतदान अवश्य करें. आपको ये भी बता दें कि इस बार पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है. 18 से 19 साल के डेढ़ करोड़ मतदाता इस चुनाव में पहली बार हिस्सा लेंगे. इस मतदाताओं में स्टार किड्स भी शामिल हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक आठ करोड़ 43 लाख नए मतदाता इस बार नए मतादाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. तो चलिए आपको बता दें कि वो कौन से नए मतदाता हैं जिनका ताल्लुक बॉलीवुड से है.
अनन्या पांडे
पिछले महीने ही अनन्या पांडेय (ananya pandey) का नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया गया है. अनन्या जल्द ही करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से डेब्यू करने जा रही हैं.
आर्यन खान
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की उम्र मतदान करने की हो गई है. इस बार वो पहली बार वोट डालेंगे.
सुहाना खान
आर्यन खान की छोटी बहन सुहाना खान भी इस साल मतदान करेंगी. सुहाना को लेकर ये भी खबरें आ रही हैं कि जल्द ही किसी फिल्म में नजर आएंगी.
जाह्नवी कपूर
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं जाह्नवी कपूर. वो भी इस बार पहली बार वोट डालेंगे. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म धड़क से बॉलीवुड में उन्होंने डेब्यू किया था.
नव्या नबेली नंदा
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा इस साल 22 साल की हो गई है. नव्या दिल्ली रेसिडेंट होने के नाते 12 मई को मतदान कर सकती हैं