राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी सरकार से कहा, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह पर ले एक्शन- मोदी का किया था प्रचार

लोकसभा चुनाव का मतदान होने में कुछ दिन बाकी हैं. ऐसे में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. चुनाव आयोग की शिकायत के बाद राष्ट्रपति ने कहा है कि केंद्र सरकार कल्याण सिंह के खिलाफ एक्शन ले. दरअसल, राज्यपाल ने एक रैली में कहा था,
“नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनना चाहिए।”
कल्याण सिंह के इस बयान पर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. जांच के बाद चुनाव आयोग ने कहा था कि सिंह ने अपने संवैधानिक पद के नियमों का उल्लंघन किया है. चुनाव आयोग ने इस मामले में राष्ट्रपति से कार्रवाई करने की अपील की थी.
कोविंद ने गृह मंत्रालय को इस मामले की फाइल बढ़ाई है और कहा है कि उनके खिलाफ ‘जरूरी एक्शन’ लिया जाए. आजाद भारत में यह पहली बार है, जब किसी राज्यपाल को चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन और खुले आम पीएम का प्रचार करते पाया गया.