#Balakot: क्या मोदी जी ने कहा कि 300 आतंकी मारे गए: केंद्रीय मंत्री
बालाकोट में भारतीय वायुसेना के एयरस्ट्राइक से कितने आतंकी मारे गए इस सवाल का जवाब कई लोग पूछ रहे हैं. इन लोगों में विपक्ष के कई नेता भी शामिल हैं. सरकार और बीजेपी ये सवाल पूछने वालों को पाकिस्तान परस्त करार दे रही है लेकिन पश्चिम बंगाल में कांग्रेस उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने बीजेपी नेता का वीडियो शेयर किया है और कहा है कि ‘पाकिस्तान में हुई हमारी एअर स्ट्राइक में एक भी पाकिस्तानी आतंकी नहीं मारा गया है।’
ये भी पढें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर बम गिराए थे. बाद में ये खबर आई कि इस हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कैंप तबाह हो गया और करीब 300 आतंकी मारे गए. मरने वाले आतंकियों के आकंड़े को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है. अब बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री एस.एस.अहलूवालिया ने अपने एक बयान में कहा है कि
‘पाकिस्तान की सीमा में एअर स्ट्राइक का उद्देश्य पड़ोसी देश को चेतावनी देना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के किसी भी प्रवक्ता ने यह दावा नहीं किया कि एअर स्ट्राइक में 300 लोग मारे गए!’
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री के इस बयान का वीडिया सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. केन्द्रीय मंत्री के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों ने इस वीडियो को हाथों-हाथ लिया है और केन्द्र सरकार को घेरना शुरु कर दिया है. सीपीआई (एम) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से एस.एस.अहलूवालिया की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सीपीआई (एम) ने इस वीडियो के माध्यम से तंज कसा और कहा कि ‘यदि मंत्री सही कह रहे हैं, तो इसका मतलब ये है कि मोदी सरकार मीडिया की मदद से झूठ फैला रही है और देश को बहका रही है।’