पाकिस्तान से लिया पुलवामा का बदला, भारतीय लड़ाकू विमानों ने LoC पार कर तबाह किए आतंकी कैंप

0

14 फरवरी का बदला भारत ले लिया है. पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान और आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय वायु सेना के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है कि मिराज 2000 के जरिए हमला किया गया.

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से बड़ा जवाबी हमला किया गया है. खबर है कि भारतीय वायुसेना ने LOC पार करके आतंकी ठिकानों पर हमला किया और कई आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. यह बमबारी मिराज 2000 लड़ाकू विमानों द्वारा देर रात 3.30 बजे की गई है.

पाकिस्तान ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा,

भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की जिसके बाद भारतीय विमान वापस लौट गए.’ एक और ट्वीट में गफूर ने कहा, ‘भारतीय विमान मुजाफराबाद सेक्टर से घुसे. पाकिस्तानी वायु सेना ने इसका उसी समय जवाब दिया. किसी व्यक्ति की मौत या किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.’

भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी सीमा में चल रहे कैंपों पर करीब 1,000 किलो बम बरसाए हैं. बताया जा रहा है कि इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई लॉन्चपैड तबाह हो गए हैं. मोदी ने पहले ही पाकिस्तान पर हमला करने के लिए भारतीय सेना को छूट दी थी और दिल्ली में हाईलेबल की बैठक होने के बाद मोदी ने ये कार्रवाई की है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *