स्टिंग ऑपरेशन: फिल्मी पर्दे के चमकदार चेहरे पैसे लेकर राजनीति पार्टियों का ऑनलाइन प्रचार करने को तैयार

0

चर्चित वेबसाइट कोबरापोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन में एक बड़ा खुलासा हुआ है. कोबरापोस्ट ने करीब दो दर्जन से ज्यादा फिल्म सितारों का स्टिंग ऑपरेशन किया है. इस स्टिंग में ये सितारे प्रति सोशल मीडिया पोस्ट के लिए दो लाख से दो करोड़ रुपये तक लेने को तैयार थे.

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हुए इस स्टिंग ऑपरेशन ने फिल्मी दुनिया में खलबली मचा दी है. बॉलीवुड के बड़े और नामचीन चेहरों ने स्टिंग ऑपरेशन में पैसे लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार करने की बात कही है. अमीषा पटेल, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, राखी सावंत, अमन वर्मा, सनी लियोन, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, राजपाल यादव जैसे करीब 30 फिल्मी सितारों का स्टिंग किया गया है.

किन फिल्मी सितारों का हुआ स्टिंग

पुनीत इस्सर, सुरेंद्र पाल, पंकज धीर और उनके पुत्र निकितिन धीर, टिस्का चोपड़ा, दीपशिखा नागपाल, अखिलेन्द्र मिश्रा, रोहित रॉय, राहुल भट, सलीम ज़ैदी, हितेन तेजवानी और उनकी पत्नी गौरी प्रधान, एवलीन शर्मा, मिनिषा लाम्बा, कोइना मित्रा, पूनम पांडेय, उपासना सिंह, कृष्णा अभिषेक, विजय ईश्वरलाल पवार यानि वीआईपी, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डांसर-एक्टर संभावना सेठ भी हैं.

रिपोर्टरों ने एक पीआर एजेंसी के एजेंट बनकर ये स्टिंग किया. फिल्मी सितारों को बताया गया कि फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम अकाउंट के जरिये एक राजनीतिक पार्टी को प्रोमोट करने के एवज में आपको पैसा दिया जाएगा. सितारों से कहा गया कि इन्हें हर महीने अलग-अलग मुद्दों पर कंटैंट दिया जाएगा. और उसके हिसाब से अपने शब्दों और शैली में लिखकर अपने फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करना होगा. इन सितारों से ये भी कहा गया कि जिस पार्टी का आप प्रचार करेंगे आपको उस पार्टिया अलग अलग मुद्दों पर बचाव भी करना होगा.

इस डील के लिए ये सितारे तैयार हो गए. इन फिल्मी हस्तियों ने एक मैसेज के दो लाख से लेकर दो करोड़ रुपये तक की मांग की. कुछ कलाकारों ने अपनी फीस का एक बड़ा हिस्सा कैश लेने की बात कही इन्हें ब्लैक मनी के रूप में पेमेंट लेने में कोई परेशानी नहीं थी. कुछ कलाकरों को कंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की खिल्ली उड़ाने से कोई ऐतराज नहीं था. स्टिंग में अलग अलग सितारों से बातचीत दिखाई गई है. आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा?

  1. अभिनेता जैकी श्रॉफ:  अच्छी बातें फैलाने के लिए पैसा मिले तो ऊपर वाले से और क्या चाहिए.
  2. अभिनेत्री सनी लियोनी:  अगर उनके पति डैनियल को मोदी जी भारतीय नागरिकता दे दें तो वह जरूरत इसका समर्थन करेंगी.
  3. अभिनेता विवेक ओबेरॉय: जल्दी से सौदा कर लीजिए ताकि हम जल्दी शुरू कर सकते हैं.
  4. अभिनेत्री अमीषा पटेल: एडवांस पेमेंट चाहिए
  5. अभिनेत्री महिमा चौधरी:  ‘भाजपा? भाजपा तो कुछ भी दे सकती है? वे तो एक करोड़ भी दे सकते हैं.’
  6. अभिनेता सोनू सूद:  हर महीने 15 मैसेज के लिए 1.5 करोड़ की फीस चाहिए. एक दिन में पांच से सात मैसेज करेंग.
  7. सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य:  नैचुरल लगने के लिए ट्रैफिक में गाड़ी के अंदर बैठ के बोल देंगे, चाय या कॉफी शॉप पर बैठ कर बोले देंगे.
  8. कोरियोग्राफर गणेश आचार्य:  वे अपनी डांस के माध्यम से डालेंगे इससे बात लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचती है.
  9. राखी सावंत: आप मुझे जैसा देंगे मैं वैसा बवाल करवा दूंगी. डरती मैं किसी के बाप से भी नहीं. जब मोदी है तो डरना क्यों है.’

लेकिन ऐसा नहीं है कि जिन-जिन फिल्मी सितारों का स्टिंग किया गया सभी ने हां कह दिया कुछ फिल्मी सितारे ऐसे भी थे जिन्होंने इंकार कर दिया. जैसे विद्या बालन, अरशद वारसी, रज़ा मुराद और सौम्या टंडन ने कहा वो ये काम नहीं कर सकते. इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद काफी हंगामा खड़ा हो गया है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed