कौन कर रहा है झारखंड के CM रघुवर दास को जेल भिजवाने की तैयारी?

0

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले झारखंड में बीजेपी झटका लग सकता है. एक तरफ विपक्ष की गोलबंदी ने बीजेपी के लिए पहले ही परेशानी खड़ी कर दीं हैं. दूसरा अब बीजेपी सरकार के मुखिया रघुवर दास के खिलाफ भी अवैध खनन घोटाले में कोर्ट में केस दर्ज हो गया है. इस केस में रघुबर दास और कुछ अधिकारियों को आरोपी बना दिया है.

रघुवर दास को जो शख्स जेल भिजवाने की तैयारी कर रहे हैं उन्हें मधु कोड़ और लालू यादव की खटिया खड़ी करके रख दी थी. जीहां हम बात कर रहे हैं सरयू राय की. सरयू राय झारखंड के ऐसे नेता हैं जिन्हें बेदाग माना जाता है. सरयू राय ने ही अवैध खनन घोटाले में कोर्ट में केस दर्ज कराया है. सरयू राय झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति और सार्वजनिक मंत्री हैं लेकिन वो कहते आए हैं कि उनका दम घुटता है सरकार में. उन्होंने खुलेआम कहा है कि रघुबर दास की कार्यशैली ठीक नहीं है.

सरयू राय की बगावत ने बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अंदरखाने गुटबाजी बढ़ रही है और आपसी आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. सरयू राय कह रहे हैं कि, लौह अयस्क अवैध खनन में जिस तरीके से कोड़ा काम करते थे, वह जेल गए, इसमें मेरा भी हाथ था, हमने सरकार से कहा कि हमारा रास्ता कोड़ा के रास्ते से अलग हो, नहीं तो वह भी जेल जाएंगे.’

उन्होंने झारखंड में कई घोटालों का खुलासा किया है. जिसमें कंबल घोटाला भी शामिल है. सारंडा में अवैध खनन आयरन और माइनिंग पर पीआईएल चल रही है. मोमेंटम झारखंड में हुए अतिरिक्त खर्च के वक्त भी इसपर आपत्ति जताई थी. सरयू राय की कोशिश ये है कि वो विधानसभा चुनाव तक रघुबर दास की इमेज को पूरी तरह तोड़ देना चाहते हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *