‘जो जातिवाद की बात करेगा मैं उसे खुद पीटूंगा’

साभार-गूगल
पुणे के पिंपरी-चिंचवड इलाके में एक जनसभा हो रही थी. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यहां पहुंचे थे और लोग इंतजार कर रहे थे कि वो आए हैं जो सभा को संबोधित करते हुए क्या कहेंगे. छुट्टी क दिन था भीड़ भी अच्छी खासी थी.
नितिन गडकरी ने बोलना शुरु किया और कहा,
‘‘मैं जातिवाद में यकीन नहीं रखता हूं। मुझे नहीं पता कि आपके यहां क्या सिस्टम है, लेकिन हमारे 5 जिलों में जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं है। मैं सभी को पहले ही बता चुका हूं कि जो भी जातिवाद की बात करेगा, उसे मैं पीट दूंगा। समाज को जातिवाद और सांप्रदायिकता से आजादी मिलनी चाहिए। हमें ऐसे समाज का निर्माण करना चाहिए, जो जातिवाद और सांप्रदायिकता से मुक्त हो। यहां अमीर और गरीब का भेदभाव भी नहीं होना चाहिए। साथ ही, ऊंची जाति और नीची जाति का अंतर भी खत्म होना चाहिए।’’
पिंपरी-चिंचवड में पुनरुत्थान समरसता गुरुकुलम में आयोजित इस कार्यक्र में गडकरी का ये बयान सुनकर लोग खुश हुए और उनके बयान के लोग मायने निकालने लगे. गडकरी ने कहा कि समाज को आर्थिक और सामाजिक समानता के आधार पर साथ लाना चाहिए. इसमें जातिवाद और सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. आजकल वैसे भी गडकरी काफी चर्चाओं में हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि
‘‘जनता को सब्जबाग दिखाने वाले नेता अच्छे लगते हैं, लेकिन सपने पूरे नहीं हुए तो जनता पिटाई भी करती है।”
ये भी पढ़े:
- कैसे हैक हुआ देश का सबसे बड़ा अस्पताल AIIMS ?
- Gujrat election: 99 के फेर में फंसी BJP, मोदी-शाह की उड़ी नींद !
- Jay Shah को अब यहां मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानकर आपको भी होगी हैरानी
- ‘श्रीमद्भागवत कथा से सिद्ध होंगे सारे काम’
- सिंगल यूज प्लास्टिक ले जुड़ी ये बात जान लीजिए समझ जाएंगे क्यों नाकाम हो रही हैं सरकारें
अभी हाल ही में एनसीपी प्रमुख ने कहा था कि गडकर को पीएम मोदी का विकल्प माना जा रहा है इसलिए वो चिंतित हैं. एक बार फिर उन्होंने बयान दिया और चर्चा गर्म हो गई है.