भारतीय महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ट्रंप और इवांका की क्या योजना है?

0

अमेरिकी राष्ट्रपति प्रशासन भारतीय महिलाओं को ध्यान में रखकर दो कार्यक्रमों की शुरूआत करने वाला है. भारतीय महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर ये कार्यक्रम बनाए गए हैं. इन कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को मुख्यधारा में शामिल करने की कोशिश की जाएगी.

ये कार्यक्रम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रंप की देखरेख में चलाए जाएंगे. इंवाका जिन दो कार्यक्रमों की शुरुआत करने वाली हैं उसमें निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी भी होगी. पीटीआई के मुताबिक ये दोनों ही कार्यक्रम विश्व स्तर पर 5 करोड़ महिलाओं को सशक्त बनाने की ट्रंप प्रशासन की पहल का हिस्सा हैं.

व्हाइट हाउस ने इसके बारे में जानकारी दी है. व्हाइट हाउस के मुताबिक पश्चिम बंगाल में पेप्सिको के साथ साझेदारी में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’ (यूएसएआईडी) महिलाओं को आर्थिक तौर पर सबल बनाने के लिए काम करेगा.

OPIC का 10 करोड़ डॉलर का कर्ज इंडसइंड के माइक्रोफाइनेंस का विस्तार करेगा, जो भारत में महिलाओं को दिया जाएगा….एक अन्य योजना का उद्देश्य बाजारों में अपने सामान को निर्यात करने के लिये महिला उद्यमियों की क्षमताओं में सुधार करना है.’

इन कार्यक्रमों के माध्यम से 2025 तक विकासशील देसों की पांच करोड़ महिलाओं को आर्थिक आधार पर मजबूत करने की दिशा में योजनाएं चलाई जाएंगी. ट्रंप ने इस काम के लिए अपनी बेटी इवांका पर भरोसा किया है. इसक कार्यक्रम के माध्यम से दुनिया के उन महिलाओं की मदद की जाएगी जो पिछड़ी हैं यो पीड़ित हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed