प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की सुरक्षा करेगा अमेरिकी मिसाइल डिफेंस सिस्टम

0

अमेरिका भारत को दो अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम बेचेगा. ये डिफेंस सिस्टम भारत में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की हिफाजत के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. दो बोइंग-777 विमानों पर ये मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगाए जाएंगे.

भारत अमेरिका से जो मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीद रहा है उसकी लागत 19 करोड़ डॉलर यानी 13.51 अरब रुपए के करीब है. भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के तहत यह आपूर्ति की जाने वाली है. खबर ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस प्रणाली को भारत को बेचने की सहमति दे दी है. ये ऐसा सिस्टम है जिसके लगने से विमानों को मिसाइल हमले का खतरा नहीं होता.

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए भारत ये डिफेंस सिस्टम अमेरिका से ले रहा है. इस तकनीक को LAIRCM यानी लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमीजर्स और SPS यानी सेल्फ प्रोटेक्शन सुइट्स कहते हैं. इस तकनीक के लैस होने के बाद भारत के उच्च पदों पर आसीन व्यक्तियों का एयर इंडिया-वनविमान एयर फोर्स-वनजैसा हो जाएगा.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *