ममता बनाम मोदी की जंग का मैदान बना पश्चिम बंगाल

0

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं और बीजेपी 22 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी की पश्चिम बंगाल पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. इसका नतीजा ये है कि आने ये राज्य ममता बनाम मोदी की जंग का मैदान बन गया है. बीजेपी की रथ यात्रा को ममता बनर्जी रोक दिया और अमित शाह की पूरी कोशिशों के बाद भी ये यात्रा नहीं निकाली जा सकी अब पीएम मोदी की उस रैली के रद्द होने की खबर आ रही है.

दरअसल पीएम मोदी की रैली कोलकाता के उस ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होनी थी जहां पर विपक्षी दलों की रैली हुई थी. पीएम 8 फरवरी को यहां रैली करने वाले थे लेकिन अभ इसको रद्द कर दिया गया है. अब आठ फरवरी को ही प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के आसनसोल में जनभा को संबोधित करेंगे. बताया ये जा रहा है कि विपक्ष की रैली में जुटी भीड़ की वजह से रैली की जगह बदली गई है. टेलीग्राम में छपी खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल इकाई के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने कहा है,

हमारा केंद्रीय नेतृत्व आश्वस्त नहीं था कि इतनी जल्दी ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर प्रधानमंत्री की रैली में उतनी ही भीड़ जुट जाएगी जितनी विपक्षी दलों की सभा में जुटी थी. इसीलिए आठ फरवरी का यहां का कार्यक्रम हम आगे बढ़ा रहे हैं. अब प्रधानमंत्री आगे किसी तारीख़ पर कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर रैली को संबोधित करेंगे. इसकी सूचना बाद में दी जाएगी.’

पीएम मोदी इससे पहले 28 जनवरी को बोनगांव के ठाकुरनगर में जनसभा करेंगे, दो फरवरी को उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में रैली करेंगे. मोदी से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मालदा, झारग्राम और सूरी में तीन रैलियों करके हवा बनाएंगे. बीजेपी ममत बनर्जी को चुनौती देने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. और बीजेपी अध्यक्ष पीए मोदी दोनों को उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी 2014 से बेहरत प्रदर्शन करेगी.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *