वो 10 सवाल जो कांग्रेस ने नए साल पर पीएम मोदी से पूछे
2019 आ गया है और सियासी शतरंज पर शह मात का खेल शुरू हो गया है. समाचार एजेंसी को पीएम मोदी ने साक्षात्कार दिया और कई विषयों में उन्होंने बात की लेकिन इसके बाद कांग्रेस पीएम मोदी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस करके प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू को ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ बताया. उन्होंने पीएम से 10 सवाल पूछे हैं.
- 15-15 लाख रुपये आम लोगों के खाते में कब आएंगे.
- सौ दिन के अंदर देश भर में 80 लाख करोड़ काला धन आना था.
- सालाना दो करोड़ नौकरियों की दर से 55 महीने में नौ करोड़ से नौकरियां मिलीं क्या.
- किसानों को लागत पर 50 % मुनाफा मिल पा रहा है क्या
- गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) लगाकर धंधा मंदा, व्यापार चौपट क्यों कर डाला.
- नोटबंदी में अर्थव्यवस्था को साढ़े तीन लाख करोड़ का नुकसान हुआ, इसका जवाब क्या है?
- राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता एवं खिलवाड़ क्यों किया.
- राफ़ेल का तीस हज़ार करोड़ का घोटाला उजागर हो इसके लिए जेपीसी क्यों नहीं बनाई
- ये भी बता देते कि क्या गंगा मां साफ़ हो गई? CPCB कहता है कि 39 में 38 जगह पर आज भी गंगा उतनी ही मैली है.
- 100 स्मार्ट सिटीज में कितनी बनी 55 महीने में. स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया, स्टैंडअप इंडिया का क्या हुआ.
सुरजेवाला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 55 महीने में 428 जवान और 278 नागरिक मारे गए, नक्सलवाद में 248 जवानों की जान गई, 378 नागरिक मारे गए. मोदी राज में राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किया है और इसका जवाब मोदी जी दें.