रफ्तार इतनी कि एक्सीडेंट के बाद जो हुआ उससे रूह कांप जाएगी!

0

अमेठी : जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के चकबहेर में एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

हादसा इतना भयंकर था कि कार सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि मृतका के बेटे और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक मृतका रेशमा बानो पत्नी गुलाम मोहम्मद (45) अपने बेटे सद्दाम (21) व बहु निगार फातिमा (20) के साथ अपने घर लौहर दक्खिन, रसूलपुर, थाना धम्मौर, जिला सुल्तानपुर से जगदीशपुर के रास्ता मऊ गांव किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तभी अचानक मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के चकबहेर में गाड़ी का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़कर पलट गई. जिसमें रेशमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे व बहु गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सीएचसी मुसाफिरखाना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रेशमा को मृत घोषित कर दिया और दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

सीएचसी मुसाफिरखाना में ड्यूटी पर तैनात डॉ आलोक मिश्रा ने बताया कि तीन लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिसमें एक को मृत घोषित किया गया है, जबकि 20 वर्षीय लड़की निगार फातिमा गंभीर रूप से घायल है जिसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृतका का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

रिपोर्ट: कूमेल रिज़वी

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *