सरहद पर चीन की हिमाकत के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के कानों में डाला तेल
लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प में भारतीय सेना के एक अफ़सर और दो जवानों की मौत हुई है. उधर इस घटना के सामने आने के बाद कुछ भारतीय मीडिया चैनल चीन के सरकारी अख़बार ‘ग्लोबल टाइम्स’ के हवाले से ये ख़बर चला रहे थे कि चीनी सेना के भी 5 जवानों की मौत हुई है और उसके 11 जवान घायल हुए हैं. सरहद पर चीन की इस हरकत के बाद बहराइच में सपा कार्यकर्ताओं ने चीन का पुतला फूंका और भारत सरकार को जगाने की कोशिश की.
बहराइच में आप समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में चीन का पुतला फूंका और कड़ी नाराज़गी जाहिर की. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन को सबक सिखाने की मांग की है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि चीन ही हमारा असली दुश्मन है उसको सबक सिखाना जरूरी है.
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक केके ओझा का कहना है, कि घाटी में हमारे देश के वीर सैनिकों पर प्रथम आक्रमण किया गया है. उन्होंने कहा कि से बहुत पहले से पता था लेकिन सरकार ने सरहद की कोई सुध नहीं ली. उन्होंने कहा, हम लोगों ने यह पुतला फूंक कर सरकार के कान में तेल डालना का काम किया है . तो वहीं सपा नेता नन्देशवर नंद यादव का कहना है कि हमारे नेता मुलायम सिंह यादव पूर्व रक्षा मंत्री लगातार यह कह रहे थे कि चीन बहुत खतरनाक है और इस पर हमें ध्यान देना चाहिए. तो वहीं प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री पर सवाल उठाते हुए सपा नेता नंदेश्वर नंद यादव ने कहा कि चीन की इतनी औकात नहीं कि वो हमारे भारतीय सेना पर हमला करे . उन्होंने कहा कि अगर हमारे भारत के 2 सैनिक मारे गए हैं तो चीन के 20 सैनिक मारे जाने चाहिए. कहीं ना कहीं हमारे भारत के प्रधानमंत्री ने भी लापरवाही बरती .
वहीं, सोमवार को गलवान घाटी में हुई इस झड़प को चीन ने अवैध गतिविधि बताते हुए इसे भड़काऊ हरकत क़रार दिया है. चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि उसने इसके ख़िलाफ़ भारत को अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि कूटनीतिक और सैन्य चैनल के माध्यम से चीन और भारत सीमा तनाव पर बातचीत कर रहे थे, 6 जून को सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत के बाद दोनों देश एक आम सहमति पर पहुंचे थे लेकिन “सोमवार का उसका गंभीर रूप से उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना ने अवैध गतिविधियों के लिए दो बार सीमा पार की और चीनी सेना के ख़िलाफ़ भड़काने वाले हमले किए”.
भारतीय सेना का कहना है कि हिंसक झड़प में एक अधिकारी और दो सैनिक मारे गए हैं. इसके बाद झाओ का ये बयान आया है. भारतीय सेना मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस घटना में दोनों ओर से लोग हताहत हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |