बिहार: लालू के लाल क्या सब चौपट कर देंगे ?
बिहार में पिछले कुछ दिनों में राजनीतिक समीकरण काफी बदले हैं . ये बदलाव क्या बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित होगा. हम ये क्यों कह रहे हैं ये आपको बताते हैं. दरअसल जब विधानसभा चुनाव हुआ था तो लालू यादव ने तय किया था कि तेजस्वी और तेज प्रताप यादव राज्य संभालेंगे और मीसा भारती दिल्ली में संभालेंगी. लेकिन अब हो क्या रहा है. कुछ बिंदू देख लेते हैं.
लालू परिवार में क्या हो रहा है?
- तेज प्रताप यादव के अपनी नवविवाहिता एश्वर्य से तलाक मांगा
- तलाक की अर्जी देने के बाद तेज मथुरा और वृंदावन में चले गए
- बड़ा बेटा और बड़ी बिटिया दोनों के बागी बनने की खबरें आ रही हैं
- तेज़ और मीसा भारती को तेजस्वी यादव का नेतृत्व रास नहीं आ रहा
- विधानसभा में तेज और तेजस्वी यादव के बीच दूरियां भी बनी रहीं
- अकेले पड़े तेज प्रताप को बड़ी बहन मीसा भारती का समर्थन है
- लालू के जेल जाने के बाद मीसा भारती परिवार में कमजोर हो गईं हैं
- मीसा को शिकायत है कि तेजस्वी दिल्ली की रैलियों में उन्हें पूछते नहीं
- तेजस्वी यादव ने पटना और दिल्ली में अपनी अलग टीम बना ली.
- तेजस्वी की नई टीम लालू यादव की टीम से एकदम अलग है.
आरजेडी को हो सकता है नुकसान
कुल मिलाकर तेजस्वी की लोकप्रियता के चलते मीसा असहज हो गईं हैं क्योंकि सबकुछ तेजस्वी ही कर रहे हैं. जेएनयू के कई छात्र उनके सलाहकार बन गए हैं और दिल्ली मेंतेजस्वी यादव का मीडिया मैनेजमेंट राज्यसभा सांसद मनोज झा करते हैं. यहां महत्वपूर्ण ये है कि बिहार की राजनीति में लालू की भरपाई जिस तरह से तेजस्वी ने की है उससे लगता है कि वो बहुत जल्द लालू का विकल्प और यादव और मुसलमान वोटबैंक के अगुवा बन जाएंगे. राज्य ये में ये वोट बैंक करीब 25 से 30 फीसदी है.