अमृता प्रीतम : जिनकी लेखनी में डूबने का मन करता है
अमृता प्रीतम की सौंवी जयंती पर उन्हें लोगों ने अपने अपने तरीके से याद किया. गूगल ने डूडल के जरिए उन्हें याद किया तो कहीं पर उनकी याद में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
गूगल ने प्रसिद्ध कवयित्री, उपन्यासकार और निबंधकार पंजाब अमृता प्रीतम की सौवीं जयंती के मौके पर खास डूडल अपने होमपेज पर खास अंदाज में बनाया. जिसमें एक लड़की सूट सलवार पहनकर और सिर पर दुपट्टा लिए कुछ लिख रही है. साल 1980-81 में उन्हें कागज और कैनवास कविता संकलन के लिए भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. अमृता ने आठ सौ से ज्यादा किताबें लिखी हैं. इसमें उनकी चर्चित आत्मकथा रसीदी टिकट भी शामिल है.