#Mumbairainlive : मुंबई में एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी
मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से पूरा शहर जाम हो गया है. मुंबई और ठाणे में भारी बारिश के चलते हुई दो दुर्घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गई. मुंबई के मलाड इलाके में एक कंपाउंड की दीवार गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए.
मुंबई में जिधर देखो उधर सिर्फ और सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है. सड़के और रेल की पटरियां पानी से लबालब भरी हुई हैं और शहर में जगह जगह जाम लगा हुआ है. मूसलाधार बारिश की वजह से ठाणे में एक स्कूल की दीवार दो घरों पर जा गिरी. इस हादसे में तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई. इन हादसों के बाद नगर निगम आयुक्त ने मंगलवार के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी का एलान कर दिया.
देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में बारिश एक बार फिर आम जीवन को प्रभावित कर रही है. एनडीटीवी के मुताबिक बीते दो दिनों में यहां 540 मिलीमीटर बारिश हुई है. मुंबई में बीते एक दशक की यह सबसे भारी बारिश है. वैसे इस मौसम में उतनी बारिश नहीं होती. इससे पहले इस मौसम में 515 मिलीमीटर बारिश होती थी लेकिन इस बार रिकॉर्ड टूट गया है. बारिश के चलते कई निचले इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम हो गया और घरों में पानी भर गया. ऐसे में राज्य सरकार ने घोषणा की है कि आज मुंबई में केवल आपातकाल सेवाएं ही चालू रहेंगी.
मुंबई शहर की बात करें तो यहां की लाइफ लाइन रेल है लेकिन बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है. बारिश से कई रेल पटरियों में पानी भर गया है. कई उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. सिर्फ रेल यातायात ही नहीं बल्कि स्पाइसजेट का एक विमान मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर चला गया. इसके चलते 54 उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया. हालात देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने आज मुंबई में छुट्टी घोषित कर दी है.