विकास नहीं हुआ तो अब क्या वेश्याएं नचवाना चाहते हो: बीजेपी विधायक
बरेली के फरीदपुर से बीजेपी विधायक ने अपने क्षेत्र में मौजूद गांव में जाकर एक बेतुका बयान दिया. एक कार्यक्रम में जब युवक ने उनसे विकास से जुड़ा हुआ सवाल किया गया विधायक जीत अपना आपा खो बैठे.
बरेली के फरीदपुर से बीजेपी विधायक श्याम बिहारी लाल एक कार्यक्रम पहुंचे थे. कार्यक्रम में विधायक जी से विकास से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा गया. सवाल श्याम बिहारी लाल को पसंद नहीं आया और वो नाराज हो गए. गांव के विकास से जुड़े हुए सवाल के जवाब में बीजेपी विधायक ने कहा,
“वेश्या ओं का डांस प्रोग्राम कराने पर ही गांव को विकसित माना जाएगा”
दरअसल 1 मार्च को नवादा गांव में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात करने विधायक पहुंचे थे. विधायक जी के गांव पहुंचने पर करीब 100-150 लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी वक्त गांव के युवा ने कह दिया कि
“उनके इलाके के लिए कोई कुछ उन्हीं करना चाहता है”
युवक के सवाल के बाद विधायक ने कहा कि
“बकवास न करें”
विधायक ने कहा कि, “अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दोबारा चुनाव नहीं जीत पाएंगे” युवक की इस बात पर विधायक बिफर गए और बोले,
“तुम्हें जो उखाड़ मिले, तुम उखाड़ लेना। हमने जो काम किए… इस गांव में जो सड़क बनी वो तुमने बनाई? नहीं तुम क्या चाहते तो तुम्हारे गांव में क्या चीज हो जाए…यहां वेश्यावओं को नचवाना चाहते हो क्या?”