टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड से हिसाब चुकता किया
टेस्ट और वनडे सीरीज में न्यूज़ीलैंड के छक्के छुड़ाने के बाद टी20 मुकाबले में मेजबानों ने वापसी करते हुए पहले मैच में टीम इंडिया को हरा दिय था. लेकिन ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हरा दिया. और टी20 सिरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली.
मैच में मेजबान न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में विकेट पर 158 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 19वें ओवप में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. ऋषभ पंत ने चौका लगाकर टीम को जिताया. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा रंग में नजर आए और उन्होंने 29 गेंदों पर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया.
शर्मा ने तीन चौके और चार छक्के लगए. उनके साथ धवन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 31 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल हैं. इसी साथ रोहित ने टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 92 मैचों में 2288 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं. वनडे मैचों ने बाहर रहे ऋषभ पंत ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए.