‘श्रीमद्भागवत कथा से सिद्ध होंगे सारे काम’
नोएडा सेक्टर 110 स्थित रामलीला ग्राउंड में महर्षि महेश योगी संस्थान द्वारा श्री विष्णु महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महायज्ञ और श्रीमद्भागवत का शुभारंभ 9 नवंबर को विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ , जिसमें 150 महिलाओं ने कलश यात्रा में सम्मिलित होकर कलश स्थापना की।
10 नवंबर से 16 नवंबर तक हर दिन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक महायज्ञ और शाम 4 बजे से 7 बजे तक परमपूज्य चिन्मयानंद जी के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण भक्तजन कर सकेंगे। कलश यात्रा के आयोजन स्थल पहुंचने पर महर्षि संस्थान के मुख्य ट्रस्टी श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया , वहीं इस मौके पर श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि
” ये विष्णु महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा विश्व में शांति लाने और हमारी वैदिक परंपरा को सभी को और करीब से जानने का मौका देगी”
श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन संत चिन्मयानंद बापू ने भक्तों को कथा का रसपान कराया, उन्होंने कहा कि
“श्रीमद्भागवत ही एकमात्र ऐसी कथा है, जिसके अंदर जीवित व्यक्ति के साथ-साथ मृत को भी मुक्त करने का सामर्थ्य है “