‘खास’ लोगों से दूर हुए अखिलेश, अब कार्यकर्ता ऐसे कर सकते हैं सीधे बात

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अखिलेश यादव ने अपने आसपास मौजूद खास लोगों को दूर कर दिया है. खबर है कि अब सपा मुखिया प्रदेश के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं के लिए सुलभ उपलब्ध होंगे. और कोई भी अपनी बात सीधे उनके पास पहुंचा सकता है.

अखिलेश यादव को उम्मीद थी कि 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से 255 सीटें जीतकर सत्ता पर काबिज हो गई है. ऐसे में अखिलेश यादव के सामने पार्टी को दोबारा से मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने की चुनौती है. वह लगातार इस बात की समीक्षा कर रहे हैं क्या फिर किस वजह से 2022 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.

इसी समीक्षा में अब उन्होंने कार्यकर्ताओं और प्रदेश में सभी नेताओं से सीधा संवाद करने के लिए ईमेल का सहारा लिया है. समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है कि अब अगर कोई भी अखिलेश यादव तक कोई बात पहुंचाना चाहता है तो वह उन्हें ईमेल कर सकता है. अखिलेश यादव का मेल आईडी है [email protected] .

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1503351820735123457?t=fFJPIeLdZHC5BCsLKGDvQA&s=19

समाजवादी पार्टी के सूत्रों से यह जानकारी दी निकलकर सामने आ रही है कि अखिलेश यादव ने उन तमाम खास लोगों को दूर कर दिया है जून के आसपास हमेशा मौजूद रहते थे. कहा जा रहा है के सपा मुखिया इन दिनों अपनी कोर टीम से खासे खफा हैं उनका कहना है कि इस जमीन की सही जानकारी उन्हें इन लोगों की वजह से उपलब्ध नहीं हो पा रही थी इसलिए उन्होंने अब कार्यकर्ता और नेताओं से सीधे जुड़ने के लिए ईमेल सर्विस शुरू की है.

सपा अध्यक्ष के आसपास साए की तरह रहते थे यह नेता

पिछले कुछ दिनों से उन तमाम नेताओं के ऊपर निशाना साधा जा रहा है जो अखिलेश यादव के खास माने जाते थे. इन नेताओं में उदयवीर सिंह, सुनील सिंह साजन, संजय लाठर, अभिषेक मिश्रा, नरेश उत्तम पटेल जैसे लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 2022 में विधानसभा चुनाव हारने की असल वजह अखिलेश यादव की कोर टीम है क्योंकि जमीन की सही जानकारी इस टीम ने उनके पास तक नहीं पहुंचने दी. इसलिए अब प्रदेश के सभी कार्यकर्ता और नेताओं के सुझाव के लिए अखिलेश यादव ने अपना मेल आईडी सार्वजनिक कर दिया है. अब कोई भी सीधे अखिलेश यादव से संवाद कर सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *