युवाओं को चुनावी समर के लिए तैयार कर रहे अखिलेश, 12 अक्टूबर से शुरू होगी ‘विजय यात्रा’
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जन संवाद के लिए 12 अक्टूबर से ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकालने की घोषणा की है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये सभी पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है और ऐसे में अपनी तैयारियों को लेकर अगर सबसे आगे कोई पार्टी नजर आती है तो वो है समाजवादी पार्टी, हाल ही में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जन संवाद के लिए 12 अक्टूबर से ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकालने की घोषणा की है. तो वहीं दूसरी तरफ अपने कार्यकर्ताओं को भी सम्मान और जिम्मेदारी देने में दूसरी पार्टियों से एक कदम आगे नजर आ रहे हैं,
अभी हाल ही में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर जनपद फिरोजाबाद के युवा कार्यकर्ता पवन कुमार को युवजन सभा की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया और पार्टी को और भी मजबूत करना का भरोसा भी जताया.. फिरोजाबाद के पूर्व सांसद और लखनऊ उन्नाव से सदस्य विधान परिषद सुनील सिंह साजन ने भी पवन कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिये अपनी पूरी ताकत लगा देने की बात कही..
वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने के बाद पवन कुमार के जनपद फिरोजाबाद में प्रथम आगमन पर जनपद के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.. जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी पर जिला अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र चंचल के नेतृत्व में पदाधिकारी का स्वागत किया मौके पर रामसेवक यादव , सिंहराज यादव जी , विजय आर्या , गुलाब सिंह , यादव , उदयवीर यादव , केवी यादव , शरद यादव , गौरव यादव टिंचू यादव , जगमोहन यादव , पुष्पेंद्र , अश्वनी , अनिल , प्रशांत, अमन, भूपेंद्र , अनिरुद्ध , आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें