Indian Railways/IRCTC: पैसेंजर्स ट्रेनों से जुड़ी ये ख़बर मिस तो नहीं हो गई, जानें अपडेट…

0

Indian Railways/IRCTC Latest News: केंद्र ने बताया कि रेलवे औसतन 1,517 विशेष, मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें और 846 पैसेंजर ट्रेनें चला रहा है.

Indian Railways/IRCTC Latest News: केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोविड की स्थिति को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने अभी तक यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को पूरी क्षमता के साथ संचालित नहीं किया है. केंद्र ने बताया कि वह वर्तमान में दैनिक औसत आधार पर 1,517 विशेष, मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें और 846 पैसेंजर ट्रेनें चला रहा है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में कहा कि कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए रेलवे ने मार्च 2020 में सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकारों के सुझावों और चिंताओं एवं स्वास्थ्य परामर्श को ध्यान में रखते हुए सीमित स्टॉपेज वाली विशेष ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण किरायों में वापस ली गई रियायतों को अभी बहाल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. वैष्णव ने कहा, ‘वैश्विक महामारी तथा कोविड नवाचार को देखते हुए, सभी कोटियों के यात्रियों (दिव्यांगजन की चार, रोगियों और विद्यार्थियों की 11 कोटियों को छोड़कर) की रियायतें 20 मार्च 2020 से अगले आदेश तक के लिए वापस ले ली गयी हैं.’ उन्होंने कहा कि फिलहाल, रियायतों को बहाल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *