तेज रफ्तार का कहर : दिल्ली से वाराणसी जा रही बस अमेठी में पलटी, आधा दर्जन घायल

0

फुरसतगंज थाना क्षेत्र के अकेलवा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए.

अमेठी : लापरवाह वाहन चालकों की वजह से तेज रफ्तार का कहर जारी है. बीती रात जनपद के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के अकेलवा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. एक यात्री की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब साढ़े बारह बजे एक प्राइवेट स्लीपर बस दिल्ली से वाराणसी के लिए जा रही थी. अमेठी के फुर्सतगंज स्थित अकेलवा चौराहे पर पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को बस के बाहर निकाला. इस हादसे में करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया था. हालांकि सुबह होते ही परिजनों के मदद से सभी घायलों को उनके घर भेज दिया गया.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बीती रात करीब साढ़े बारह बजे हुई थी. जिसके बाद घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया था. घायलों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी थी. इलाज के बाद घायलों को उनके परिजनों के साथ अपने अपने घर भेज दिया गया. ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए. इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *