एक साथ आयेंगे मशहूर शिक्षाविद, नई शिक्षा नीति पर होगी चर्चा
“ग्लोबल लीडर्स अवार्ड्स और एजुकेटर्स कॉन्फ्रेंस 2023
जिन शिक्षकों के हाथ में देश का भविष्य हो उन शिक्षकों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने का काम भी हमें करना होगा, महर्षि युनिवर्सिटी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाले और क्षेत्र की जरूरतों को समझने वाले शिक्षाविदों को एक छत के नीचे लाने का काम किया है, जहां पर उन्हें सम्मानित करते हुए एक विेशेष चर्चा का आयोजन करने का फैसला किया है। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा “ग्लोबल लीडर्स अवार्ड्स और एजुकेटर्स कॉन्फ्रेंस 2023” का आयोजन 30 जुलाई 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक , होटल क्राउन प्लाजा, इंस्टीट्यूशनल ग्रीन -1, सूरजपुर चौक ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्रीचंद शर्मा, सदस्य विधान परिषद रहेंगे । इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले और स्टूडेंट्स की शैक्षिक जरूरतों को समझने वाले शिक्षाविदों के साथ एक सार्थक चर्चा का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें नई शिक्षा नीति और आने वाले समय में होने वाले बदलावों की चर्चा की जायेगी, वैश्विक स्तर पर होने वाले बदलावों के लिये भारत में मौजूद शिक्षकों को किस तरह से आने वाले समय के लिये तैयार रहने की जरूरत है इस पर भी बात होगी । इस क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रहे शिक्षाविदों को सम्मानित करने का फैसला भी महर्षि युनिवर्सिटी ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी ने किया है, इस सूची में कई शिक्षाविदों को शामिल किया है, जिन्होंने दशकों से शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों को करीब से देखा और जाना है ।