सचिन पायलट राजस्थान के CM बनेंगे या नहीं ये इस बात से तय होगा?

0

सचिन पायलट राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे इस बात का फैसला आज विधायक दल की बैठक में होगा लेकिन उससे पहले खबरें ऐसी भी आ रही है कि कुछ लोग पायलट की राह में रोड़ा बन सकते हैं.

Rajasthan Politics: कांग्रेस ने राजस्थान में रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है जहां राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अशोक गहलोत पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए औपचारिक रूप से नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पद से इस्तीफा दे देंगे। सीएलपी की बैठक बुलाने का फैसला उस वक्त आया है जब गहलोत के करीबी माने जाने वाले कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री पद के लिए सचिन पायलट का समर्थन किया। इनमें राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी शामिल थे। बसपा से कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली भी पायलट के समर्थन में आ चुके हैं।

सचिन के नाम को लेकर कितने विधायक सहमत

एक तरफ, लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ, राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। सीएम अशोक गहलोत के बाद कौन राजस्थान की कमान संभालेगा, इसको लेकर रविवार को विधायक दल की बैठक होनी है। लेकिन, इससे पहले राजस्थान में गुटबाजी की खबरें भी आती रही हैं। राजस्थान में इस वक्त सीएम पद को लेकर जो गहमागहमी चल रही है उस पर आज शाम तक विराम लग सकता है.

इससे पहले शनिवार को कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म लिए। मतों की गिनती 19 अक्टूबर को निर्धारित है। तय नियमों के मुताबिक, केवल पीसीसी प्रतिनिधि ही चुनाव लड़ सकते हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *