Indo-Nepal relationship: नेपाल को इस्लामीकरण से बचाने की लड़ाई, BJP ने इस युवा कैंडिडेट की पीठ थपथपाई
Indo-Nepal relationship: नेपाल में 20 नवंबर को चुनाव (upcoming Nepal election) होने हैं. इन चुनावों में लड़ाई कांटे की है. नेपाली कांग्रेस गठबंधन साथियों के साथ मिलकर बहुमत की सरकार बनाने की कोशिश में है. और ऐसे में नेपाल के मधेशी प्रोविंस के प्रतिनिधि मंडल ने बीजेपी कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल से मुलाकात की है.
Indo-Nepal relationship: नेपाल के साथ भारत के रिश्ते बहुत पुराने हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से यहां ऐसी ताकतें सक्रिय हुई हैं जिन्होंने इन रिश्तों में खटास पैदा करने की कोशिश की है. और इसलिए नेपाल में मधेशी प्रोविंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बरेली में बीजेपी कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल से मुलाकात की और आगामी चुनाव में मदद की मांग थी.
नेपाल में चीनी करण और इस्लामीकरण को रोकने के लिए जरूरी है कि वहां भारत और हिंदू हितैषी सरकार बने. इसके लिए नेपाल के प्रतिनिधि मंडल को बीजेपी कोषाध्यक्ष से मदद का आश्वासन दिया है. नेपाल से आए इस प्रतिनिधिमंडल में मधेशी प्रोविंस के सलराही जिले के युवा उम्मीदवार अजय महतो भी शामिल थे. एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं नेपाल के गौरव को बचाने के लिए चुनावी मैदान में हूं’
‘हिंदू राष्ट्र नेपाल का गौरव था’
अजय महतो नेपाल के राजनीतिक परिवार से आते हैं उनकी मां उर्मिला देवी ने लंबे समय तक नेपाल के जनमानस पर राज किया है और अब वह खुद चुनाव मैदान में हैं. उन्हें उम्मीद है कि नेपाली कांग्रेस उन्हें आगे बढ़ाएगी जिससे कि वह देश की जनता की सेवा कर सकें. एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए अजय महतो ने कहा कि उन्हें भारत से आशीर्वाद मिला है. और भगवान राम के अनुयायियों से मिले आशीर्वाद की बदौलत वह माता सीता के मायके में जीत का परचम लहराएंगे.
‘भारत से रिश्ते बेहतर करना हमारी प्राथमिकता’
अजय महतो के मुताबिक उनकी कोशिश है कि वह अपने नेता कृष्ण प्रसाद और नेपाली कांग्रेस के मुखिया शेर बहादुर देऊआ के नेतृत्व में नेपाल में ऐसी ताकतों को पनपने से रोके जो भारत के साथ नेपाल के रिश्ते नहीं चाहती. उन्होंने कहा चीन हो या फिर दूसरी मुस्लिम ताकतें यह सभी मिलकर नेपाल में ऐसा माहौल बना रहे हैं जिससे कि आगामी चुनाव में नेपाली कांग्रेस की शिकस्त हो और उन्हें नेपाल को भारत से दूर करने का मौका मिल जाए. लेकिन वह न सिर्फ मधेश में बल्कि पहाड़ पर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें