Nainital news : कालाढूंगी की इस समस्या पर भी ध्यान दीजिए मंत्री जी

0

Nainital news: कालाढूंगी में निहाल नदी को पार कर विद्यालय जाने को मजबूर शिक्षक और शिक्षार्थी बहुत परेशान है. उनका कहना है कि भविष्य संवारने के लिए जान हथेली पर लेकर स्कूल जाना पड़ता है.

शिक्षा पाने के प्रति दीवानगी देखनी हो तो आपको जनपद Nanital के कालाढूंगी धापला ग्राम सभा का रुख करना पड़ेगा। जहाँ विषम परिस्थितियों में भी शिक्षक और शिक्षार्थी विद्यालय पहुँचते है। कालाढूंगी से 10 किलोमीटर की दूरी पर बसा धापला गांव इनदिनों मानसून का शिकार है।

Nainital news: कालाढूंगी के लोगों के सामने समस्याओं का अंबार

धापला गांव किनारे की निहाल नदी इनदिनों अपने चरम पर है जिससे ग्रामीणों का सम्पर्क बाजार से टूट जाता है। जिससे गाँव वालों के लिए बड़ी समस्याओं खड़ी हो जाती हैं। पूर्ण रूप से रास्ता बंद होने के कारण गांव से किसी मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी लाने के लिए काफी परेशानियों का सामना गांव वालों को करना पड़ता है। लेकिन ऐसी परिस्थितियों में शिक्षक औऱ शिक्षार्थी ही जान जोखिम मैं डालकर उफनती निहाल नदी को पार कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है।

वही ग्राम प्रधान धापला दयानंद आर्या ने बताया कितनी सरकारें आई और गई लेकिन आज तक धापला ग्राम तक नाही सड़क बन पाई और ना ही नदी पर पुल का निर्माण कोई करा पाया।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *