जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर के साथ कांड हो गया, इस तारीख से हो जाएगा बंद

0
johnson & johnson

जॉनसन एंड जॉनसन Baby powder क्यों बंद करने जा रही है? दरअसल, इसका जवाब यह है कि टैल्कम पाउडर को लेकर दुनिया में दावे किए जाते हैं कि इसके इस्तेमाल से कैंसर का खतरा रहता है. 

johnson & johnson बेबी पाउडर से बच्चों को जान का खतरा है. जीहां अगर आपको यकीन नहीं हो गया तो इस बेबी पाउडर से जुड़े विवादों पर गौर करिए. ये कंपनी 2023 से पूरी दुनिया में बेबी टैल्कम पाउडर नहीं बेचेगी. कंपनी अमेरिका और कनाडा में पहले ही टैल्कम पाउडर बेचना बंद कर चुकी है. अब जॉनसन एंड जॉनसन बाजार में कॉर्नस्टार्च बेस्ड पाउडर लाएगी.

जॉनसन एंड जॉनसन baby powder से हो सकता है कैंसर

  • बेबी पाउडर में अब टैल्कम पाउडर की जगह कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल किया जाएगा.
  • कंपनी के खिलाफ 38 हजार से ज्यादा केस चल रहे हैं.
  • कई महिलाओं ने दावा किया कि बेबी पाउडर का इस्तेमाल करने से उन्हें ओवेरियन कैंसर हो गया.
  • अमेरिका में रेग्युलेटर्स ने दावा किया था कि बेबी पाउडर में कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिले.
  • जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी हमेशा से इन आरोपों को निराधार बताती रही है.

मुकदमेबाजी में उलझी है कंपनी johnson & johnson
कंपनी पिछले पांच वर्षों में मुकदमों में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का भुगतान कर चुकी है. कंपनी के बैंकरप्सी की फाइलिंग के अनुसार, कंपनी को सेटलमेंट के मामले सुलझाने के लिए अब तक करीब 3.5 बिलियन डॉलर का पेमेंट करने के लिए मजबूर किया गया है.

अब तक talc से बनता है ये baby powder
दरअसल, talc एक प्राकृतिक खनिज है. यह धरती से निकाला जाता है. इसमें सिलिकॉन, मैग्नीशियम, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन होता है. टैल्क हाइड्रोस मैग्नीशियम सिलिकेट है, जिसका इस्तेमाल पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक्स में होता है. यह नमी सोखने में इस्तेमाल होता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed