Uttrakhand top Hill station: उत्तराखंड के इन 3 हिल स्टेशन पर हनीमून मनाने का सपना देखता है हर कपल

0

Uttrakhand top Hill station: उत्तराखंड में यूं तो चारों तरफ प्राकृतिक सौंदर्य बिखरा पड़ा है लेकिन हम आपको जिन तीन हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं उनके सौंदर्य का कोई जवाब नहीं है. यह वह हिल स्टेशन है जिन्हें हनीमून बनाने वाले कपल्स के लिए स्वर्ग कहा जा सकता है.

Uttrakhand top three hill station

उत्तराखंड जाने वाले ज्यादातर सैलानी नैनीताल और मसूरी (Nainital and Mussoorie) ही घूमने के लिए जाते हैं, जबकि यहां एक से बढ़िया एक हिल स्टेशन हैं, जहां आप एन्जॉय कर सकते हैं और यहां के रोमांटिक मौसम में मस्ती कर सकते हैं. उत्तराखंड में हर साल लाखों की तादाद में सैलानी आते हैं और यहां प्रकृति के बीच वक्त बिताना पसंद करते हैं. सैलानी यहां घूमने के साथ ही सुकून और शांति के बीच अपने तनाव को भी कम करते हैं. अगर आप उत्तराखंड घूमने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यहां के तीन सबसे खूबसूरत और रोमांटिक हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं. 

Top 3 Uttrakhand couple friendly hill station

कौसानी (kausani)

उत्तराखंड के कुमाऊं में स्थित कौसानी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सैलानी आते हैं. कौसानी की खूबसूरती और प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से इसे ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाता है.  दिल्ली से कौसानी की दूरी महज 430 किलोमीटर है. यहां आप पर्वत चौटियां, घने जंगल, देवगार और चिड़ के वृक्षों के साथ ही झरने और नदियां देख सकते हैं. कौसानी से आप नंदा देवी पर्वत और पंचचुली की पर्वत श्रृंखलाओं को निहार सकते हैं. यह बेहद ही रोमांटिक हिल स्टेशन है, जहां जाने वाले सैलानी इसकी खूबसूरती के आगे मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

औली (auli)

औली युवाओं का पसंदीदा हिल स्टेशन है. उत्तराखंड में स्थित इस हिल स्टेशन की खूबसूरती सैलानियों के दिलो- दिमाग में उतर आती है.  यह हिल स्टेशन बद्रीनाथ के रास्ते में स्थित है. यहां एशिया की सबसे लंबी केबल कार है जो कि 4 किमी लंबी है. इस केबल कार में बैठकर पर्यटक औली के अद्भुत प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेते हैं और बर्फ से ढकी चोटियों के दृश्य देखते हैं.

चोपता (chopata)

चोपता उत्तराखंड का रोमांटिक हिल स्टेशन (Uttrakhand romantic hill station) है.  देश और विदेश से सैलानी यहां घूमने के लिए आते हैं. चोपता में आप अपने परिवार के साथ घूम सकते हैं और पार्टनर के साथ रोमांस कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन दिल्ली से महज 424 किलोमीटर दूर है. यह छोटा-सा हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों का दिल जीत लेती है. चोपता घाटी के पास ही कंचुला कोरक कस्तूरी मृग अभ्यारण्य है. जहां आप कई जीवों को देख सकते हैं. यह जगह वन्यजीव प्रेमियों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *